
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खिलाड़ियों नें जीता रजत पदक हासिल किया कपूरथला में आयोजित 67वीं ऑल इंडिया रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप में रेलवे के 17 जोन की टीमों ने हिस्सा लिया,विजेता एनडब्ल्यूआर टीम के खिलाड़ी सोमवार को जयपुर पहुंचे,टीम में जयपुर मंडल के गिर्राज सिंह,दीपककुमार यादव, दीपेंद्र सिंघल और महेंद्र सिंह नें भाग लिया।

जयपुर मंडल के खेल सचिव एवं सीनियर डीएसटीई कृष्ण स्वरूप नें पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी साथ ही विनर ट्रॉफी एवं मेडल को देख कर उनके भविष्य में ऐसे हीआगे भी जीतने की शुभकामनाएं दी।


Author: Aapno City News







