
ठाकुर जी मंदिर से रेवाड़ी स्थल तक जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) भादवा मास की देवझूलनी एकादशी पर पुराना फुलेरा स्थित ठाकुर जी के मंदिर से श्री ठाकुर जी की शोभा यात्रा गाजे बाजे लवाजमें के साथ प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए तेजाजी चौक रेवाड़ी स्थल पहुंची इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

यह दृश्य ऐसा लग रहा था जैसे मानो स्वर्ग से देवी देवता धरती पर पधार रहे हो, इस समय संपूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया, रेवाड़ी स्थल पर महिलाओं पुरुषों ने भजन कीर्तन करते हुए दर्शन कर ठाकुर जी को मिश्री मावा फल आदि का भोग लगाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात सामूहिक रूप से महा आरती कर उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर विद्वान पंडित शिवनारायण शर्मा के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं भाईचारे की कामना की गई। इस अवसर पर पं. यादराम जोशी, पं. गौरी शंकर शर्मा, सतनारायण शर्मा, नटवरलाल शर्मा, मदनलाल शर्मा, सत्य नारायणशर्मा,सत्य नारायण महाराज,प्यारेकिशन शर्मा बजरंगलाल शर्मा, किशन सिंह नरूका, राजेंद्र सिंह नरूका, बजरंग सिंह नरूका, रामअवतार शर्मा, रामजीलाल सैनी, रमेश बिजारणिया, रामपाल कुमावत, शहीत सैकड़ों श्रद्धालु नर नारी उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







