निशान यात्रा में उमड़े श्याम भक्त, अखंड ’योति व नयनाभिराम किया गया श्रृंगार


[बाबूलाल सैनी] पादूकलां।कस्बे के बस्सी ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में मंगलवार को भादवा शुक्ल पक्ष एकादशी उत्सव मनाया गया। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधिच व सचिव कैलाश चंद सोनी ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर परिसर में श्याम भक्तों ने इस एकादशी को भव्य रूप से मनाया गया।

पूरे दिन भजन कीर्तन और अनेक प्रकार की झांकियां सजाई गई। और अखंड ’योति व नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। और सांय 5 बजे से गाजे-बाजे के साथ श्री गणेश चौक से निशान यात्रा प्रारंभ हुई। भक्तों का रेला लख दातार की जय, श्याम प्यारे की जय और हारे के सहारे बाबा श्याम का जय-जय कार करते हुए बाबा श्याम के दरबार की और बढ़ रहे थे।

अम्बे चौक,चारभुजा मंदिर होते हुए सैंकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष, युवा व ब‘चें यात्रा में शामिल होकर निशान हाथों मे लेकर खाटू श्याम मन्दिर पहुंचे। और बाबा को निशान अर्पण कर महाआरती में शामिल होकर सुख समृद्धि की कामना की। यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे। एकादशी पर खाटू श्याम बाबा के मंदिर पर शाम के समय भी दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे।

युवा शक्ति सहित श्याम भक्त महिलाएं भी मौजूद रहे।श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधिच प्रवक्ता टीकम चंद वैष्णव सचिव कैलाश चंद सोनी उपाध्यक्ष घनश्याम जांगिड़ विनोद कुमार हटिला, राजेंद्र टेलर,नटवरलाल काबरा, नंदाराम माकड़,रामस्वरूप टेलर, बस्तीराम टेलर, सत्यनारायण काबरा,चेनाराम भाटी, महावीर प्रसाद टेलर, कैलाश वैष्णव, राजेंद्र सांड, क‘चरुलाल टेलर मेघराज सारस्वत, पवन कुमार सैन मुन्नालाल सोनी नरपत सिह,जयप्रकाश तिवाडी, पवन कुमार सांड,पवन कुमार ,विष्णु प्रसाद हटिला,नेमीचंद जांगिड ,रामेश्वर लाल उपाध्याय़,युवा शक्ति सहित श्याम भक्त महिलाएं भी मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer