
67 वीं राज्य स्तरीय छात्र छात्रा जिम्नास्टिक खेल खुद प्रतियोगिता 22 से 26 2023 रा. उ. प्रा.वी. बुडलाई की ढाणी हरियाली जिला सांचौर मे समापन हुई जिसमें पूरे राजस्थान की 41 टीम आईं उनमें से नागौर जिले की जिनास्टिक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया

ओर मेडता सिटी से मरुधर डिफेन्स गर्ल्स स्कूल की छात्रा अपराजिता पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राजस्थान में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता इस अवसर पर हरियाली ढाणी की सरपंच एवम् सांचौर जिला कलेक्टर ने सम्मान पत्र एवम् ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया

अपराजिता पाण्डेय मरुधर डिफेंस स्कूल के दिनेश जी माली की नियमित प्रशिक्षु है इस अवसर पर मेडता शहर के गणमान्य नागरिको ने शुभकामनाए दी एवम् अपराजिता के उज्वल भविष्य की कामनाएं की।।



Author: Aapno City News







