मेड़ता नगर पालिका में बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन
बोर्ड बैठक में प्रेस क्लब कार्यालय , वीर तेजा एवं अंबेडकर द्वार बनाने की उठी मांग
नेता प्रतिपक्ष पवन परतानी ने कहा कि प्रेस क्लब कार्यालय भवन की मीडिया को मिले सौगात
अध्यक्ष गौतम टाक अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र भाटी की मौजूदगी में बैठक का हुआ आयोजन
मेड़तासिटी।। मेड़ता नगर पालिका के सभागार में बुधवार को बोर्ड की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक की अध्यक्षता मे अधिशासी अधिकारी जितेंद्र भाटी की मौजूदगी में आयोजित हुई। इस बैठक में शहर के विकास के विभिन्न मुद्दों खुलकर चर्चा की गई सभी विकास कार्य सर्वसम्मति पारित किये गये । पालिका के नेता प्रतिपक्ष पवन परताणी ने कहा विपक्ष हमेशा विकास का पक्षधर रहा ।
विपक्ष ने कभी विकास कार्यो का विरोध नही किया फिर अध्यक्ष हमेशा समाचार पत्रों अपने ब्यानों में विपक्ष विकास में बाधा पेदा करने.की बात करता है इसके साथ परताणी ने बैठक में प्रेस क्लब कार्यालय की और पार्षद महेन्द्र भाकर ने वीर तेजा एवं अंबेडकर द्वार के निर्माण की मांग पुरजोर रूप से उठाई गई। बैठक में प्रतिपक्ष के नेता पवन परतानी ने कहा कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है ऐसे में पत्रकारों के लिए नगर पालिका के द्वारा प्रेस कार्यालय बनाकर उन्हें सौगात दी जानी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष की इस मांग को उपस्थित सदस्यों ने भी अपनी सहमति भी प्रदान की गई। इसके साथ ही पार्षद महेंद्र भाकर ने शहर के मुख्य प्रवेश पर वीर तेजा एवं अंबेडकर प्रवेश द्वारा
बानने की मांग उठाई। इसी के क्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष गौतम टाक ने बताया कि मेड़ता नगर पालिका के द्वारा शहर में चहुमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसी के क्रम में आने वाले दिनों में मेड़ता सिटी शहर के मुख्य मार्ग में चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी ऐसेमें नगरपालिका के द्वारा 86 सीसीटीवी कैमरे शहर में लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक ने कहा कि पालिका दिपावली तक सभी खम्भों पर तिरंगा लाईटें लगादी जायेगी। पार्षद रामसुख मुंशी ने पार्को के विकास मांग उठाई इस पर पालिका अध्यक्ष टाक न कहा कि मेड़ता सिटी शहर के सभी पार्कों का भी विकास कार्य नगर पालिका के द्वारा करवाया जाएगा तथा देरानी तालाब पर चौपाटी विकसित.की जायेगी तथा शहर के सफाई कार्यों के लिए नये उपखरण 15 ओटोकीपर दो नई जेसीबी दो पानी टेंकर सफाई के प्रेसर गाड़ी तथा नये डस्टबिन खरीदे जा रहे है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन सलीम मोयल, पूर्व चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस, सहित ही नगर पालिका के पार्षदगण मौजूद रहे। पालिका साधारण सभा बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई