लोकपाल भण्डारी
रियांबड़ी चौकी परिसर में सभी ने जताई सहमति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाए त्यौहार
रियांबड़ी । शहर के पुलिस चौकी परिसर में बुधवार को पादु कला थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने हर्षोउल्लास के साथ भाग लिया।
इस मौके पर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि क्षेत्र में कोई भी त्यौहार आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी त्यौहार को मनाने के लिए अनुशासन व शांति व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है । थानाधिकारी सिंह ने उपस्थित दोनों ही समुदाय विशेष के लोगों से आग्रह किया कि रैली में जुलूस के दौरान डीजे पर पाबंदी पूर्णतया रहेगी और ऐसे प्रशासनिक आदेश भी दिए गए हैं । उन्होंने आग्रह किया कि जुलूस में डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। इस बात पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति दर्शाते हुए अपने-अपने त्यौहार को आपसी भाईचारा व सौहार्द से मनाने की बात कही ।
इस अवसर पर पदुकला थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह , रिया बड़ी चौकी प्रभारी भंवर लाल चौधरी , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालू खां ठेकेदार , रिया बड़ी सरपंच गिरधारी लाल सैनी, छीतरसिंह सिंह राठौड़ , महेंद्र गौड़ , पुर्व सरपंच संपत राज भाटी, राजुराम माली, जब्बार मोहम्मद, फारूक सिलावट , पूर्व सरपंच माणकचंद पाराशर , संतोष आदर्श विद्या मंदिर के निदेशक श्याम सुंदर रूणवाल, संस्कार निदेशक भागीरथ डांगा, हनुमान प्रसाद शर्मा, तैयब मोहमद, शमशुदीन तेली , गोविंद टाडा, सवाई सिंह, रामकुंवार, मुकेश , नरेंद्र सहित अन्य सीएलजी सदस्य व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।