
रूण फखरुद्दीन खोखर
रतना सागर तालाब पर उमड़ा जन सैलाब
रूण- गांव रूण में गुरुवार देर शाम को गांव के ऐतिहासिक तालाब में गणपति विसर्जन किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी भोमियासा मंदिर, ब्राह्मणों का बाड़ा बास और बायांसा मंदिर प्रांगण से पिछले 10 दिनों से गणपति उत्सव चल रहे थे।

गुरुवार देर शाम को तीनों जगह से धर्म प्रेमियों ने जुलूस के रूप में डीजे के साथ और महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए भाग लिया और तीनों गणपति प्रतिमाऐ ऐतिहासिक रतना सागर तालाब रूण के तट पर पहुंची

और शुभ मुहूर्त में ग्रामीणों ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ विसर्जन किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में सर्व समाज के ग्रामीण उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







