सांप्रदायिक सोहार्दय की भावना देखने को मिली हिन्दुओ द्वारा अनंत चतुर्दशी को लेकर धूमधाम से गणपति विसर्जन किया गया वही मुस्लिम धर्मावलम्बियों द्वारा ईद मिलादु नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।



लोकपाल भण्डारी

रियाँबड़ी उपखण्ड क्षेत्र मे गणपति महोत्सव के तहत कस्बे में जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए तेज गर्मी में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई। साथी भक्तों द्वारा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारो से वातावरण गूंजायमान हो गया ।

भक्त सिर पर केसरिया साफा और गले में भगवा दुपट्टा डालकर नाचते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं के घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना की गई थी। आज अनंत चतुर्दशी पर कस्बे के अमृत सरोवर में सूर्यास्त में सभी गणेश प्रतिमाओं का वैदिक मंत्रों के साथ महा आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया तत्पश्चात गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।इधर कस्बे में ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समाज के युवा बुजुर्गों ने भी कस्बे में अपने धर्मगुरुओं को घोड़े पर बिठाकर जुलूस निकाला।

ईद मिलादुन्नबी के इस पर्व पर जुलूस में युवा बुजुर्ग एवं बच्चे अपने हाथ में धार्मिक ध्वज लिए तिरंगे के साथ हर्ष और उल्लास के साथ इस पर्व को धार्मिक सोहार्दय के साथ मनाया वही क्रेन से पुष्प वर्षा की। हिंदू और मुस्लिम समाज के दो पर्व एक साथ होने की वजह से भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही।

किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए कस्बे में मुख्य मार्गो सहित विसर्जन स्थल, मस्जिद के आस पास पुलिस के जवान तैनात किए गए है।इस दौरान पादुकलां थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, गोविन्द टाडा, रामजिवण, मुकेश, नरेंद्र सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer