राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में पहुंचने लगे प्रतिनिधि



15 पर्यावरण विद पहुंचे मुकाम

आयोजन कमेटी ने खोला कार्यालय

महासभा की टीम ने लिया जायजा

नोखा 28 सितम्बर। जांभोजी के समाधिस्थल मुक्तिधाम मुकाम में होने वाले चार दिवासीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन की चहल पहल शुरू हो गई है। आयोजन समिति के प्रेस प्रवक्ता रामरतन बिश्नोई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सम्मेलन की आयोजन समिति ने आज मुकाम में पहुंच कर सभास्थल पर कार्यालय चालू किया। सजावट आदि कर सभास्थल पर तैयारियां की।

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के राष्ट्रीयअध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, राष्ट्रीय महासचिव रूपाराम कालीराणा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया ने भी टीम सहित पहुंच कर आयोजन समिति के साथ व्यवस्था संबंधी चर्चा की और आवश्यक सहयोग करने के लिए सेवकदल व कार्यलय स्टाफ को निर्देश दिये। शोधपत्र पढ़ने वाले पर्यावरण विद और प्रकृति वैज्ञानिक भी पहुंचने शुरू हो गये हैं।

जम्मू से रूपचन्द मखनोत्रा और देशबंधु आज पहुंचे हैं। पंजाब से सुखदेवसिंह भूपाल , संदीपसिंह शेरपुर के साथ आठ प्रतिनिधि पहुंच गये हैं। आयोजन समिति के सज्जन कुमार, रिद्धकरण, रामगोपाल बिश्नोई ,हनुमान दिलोइया और एम. ताहिर ने आगन्तुकों का स्वागत कर आवास व्यवस्था प्रदान की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer