लक्ष्मणगढ़ 29 सितंबर। जाने माने किसान व समाजसेवी घीसाराम गौड़ ने छात्रावास निर्माण में आर्थिक सहयोग कर सेवा का नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जी हां हम बात कर रहे 70 दशक से सेवा व खेत खलिहान से जुड़े जाने माने किसान व समाजसेवी घीसाराम गौड़ की । जिन्होंने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के लिए 31हजार रूपए का आर्थिक प्रदान किया हैं।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि वयोवृद्ध किसान समाजसेवी घीसाराम गौड़ ने छात्रावास की योजना व कार्य से प्रभावित होकर स्वप्रेरणा से छात्रावास को 31हजार रूपए प्रदान कर सेवा का नायाब उदाहरण समाज में प्रस्तुत किया है ।जो काबिले तारीफ है। समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि छात्रावास निर्माण में किए गए आर्थिक सहयोग के लिए निर्माण समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए समाजसेवी किसान घीसाराम गौड़ का आभार जताया है।