[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

यूरो किड्स इंटरनेशनल स्कूल में गणेश महोत्सव के तहत अनंत चतुर्दशी पर 56 भोग का किया आयोजन



मेड़ता सिटी| शहर के किसान छात्रावास के सामने स्थित यूरो किड्स इंटरनैशनल स्कूल में अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा जी को 56 व्यंजन का भोग लगाया गया। वही कक्षा पांच के बच्चो ने गणेश जी शिव जी और पार्वती जी का रूप धारण करके नाट्य प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाई ।


इससे पूर्व प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की|
इसके पश्चात स्कूल के सभी बच्चो ने भगवान गणेश जी की आरती की। साथ ही आरती के पश्चात बच्चो को लड्डू का प्रसाद दिया । इस मौके पर शाजिया रहमान, राज राठौड़,सरिता माली ,सागर सैन,अविनाश सैन, कृष्णा अग्रवाल ,आरती टाक,मणिमाला , कृष्णा शर्मा, कृष्णा सोलंकी, नेहा शर्मा,ज्योति,मेघा शर्मा,सोनल सोनी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]