ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

मेड़ता सिटी के मीरा बाल मंदिर में सेन समाज प्रीमियम लीग प्रतियोगिता का हुआ आगाज




जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तसनीम विधायक इंदिरा देवी बावरी,पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील दिवाकर अतिथि के रूप में रहे मौजूद

राजस्थान के विभिन्न जिलों की 22 टीम में प्रतियोगिता में ले रही है भाग

मेड़ता सिटी| शहर के मोर्रा रोड़ पर स्थित मीरा बाल मंदिर के खेल मैदान में सेन समाज प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आज समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ है। इस दौरान प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तसनीम खान,विधायक इंदिरा देवी बावरी,पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ,नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक,कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा,मदन गोरा,पार्षद जाकिर खान सांखला,मेडता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील दिवाकर आदि ने अतिथि के रूप में शिरकत की ।

इस अवसर पर विधायक इंदिरा देवी बावरी ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। वहीं पूर्व विधायक रामचंद्र जरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक युवाओं को अपने दैनिक दिनचर्या में खेल को जरूर शामिल करना चाहिए ।उन्होंने बताया कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास होता है। वही मेड़ता नगर पालिका के अध्यक्ष गौतम ने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन से सामाजिक एकता का भी प्रदर्शन होता है। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनिवास इंदौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान की प्रत्येक जिलों से सेन समाज के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 साथी में भाग ले रही है।
इस मौके पर आयोजन समिति के नीरज सेन,महावीर चावण्डिया, पुरषोत्तम सेन,जितेंद्र सेन,महेश सेनलालाराम सेन,रवि सेन सेन सेन समाज के अनेक लोग मौजूद रहे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer