रेलवे बैंक उपाध्यक्ष एवं संचालक का किया स्वागत, एन डब्ल्यूआर ई यू के नेता नरेंद्र चाहर कीअध्यक्षता में कार्यक्रम का किया आयोजन ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
दी रेलवे एम्पलाइज को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर के नव निर्वाचित बैंक उपाध्यक्ष एवं संचालक राजेश वर्मा, जयपुर से ही नव निर्वाचित संचालक देशराज सिंह एवं अन्य मण्डल से आये ALP का स्वागत नरेंद्र सिंह चाहर की गरिमाय अध्यक्षता में सांयकाल 7/30 बजे स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का माल सफावे सालो डकार सभी उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारी ने सम्मान करते हुए स्वागत किया।

बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि शेयर सदस्यों की सुविधा के लिए सभी संचालकों के सहयोग से अनेकों निर्णय लिए गए जिसमे लाभांश 10 प्रति शत से 15 प्रतिशत करने और हाऊसिंग लोन को चालु करने के लिए सहकारिता विभाग से नियमों में संशोधित करवाकर लागु करवाने का प्रयास किया जायगा

एवम बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे और बैंक में सदस्यों को ऋण फॉर्म एवम अन्य कार्यों का सरलीकरण कर अन्य सुविधाओं के प्रयास भी किये जायेंगे ,बैंक में स्टॉफ की कमी को IBPS के माध्यम से भरती कर पूरा करने का प्रयास किया जायगा, जिससे सभी शेयर सदस्यो को बैंक में अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो सके यू पी आई बैंकिंग सुविधा अतिशीघ्र चालू करने का भी प्रयास किया जायगा । वर्मा फुलेरा निवासी है और वह तीसरी बार संचालक बने है और जयपुर मंडल पर सर्वाधिक मतों से जितने वाले उम्मीदवार है थे

जिन्होंने अपने विरोधी को 1054 मतों से हराया जो कि इस मंडल का अब तक का सर्वाधिक जीत रिकॉर्ड रहा है। कार्यक्रम का मंच संचालन एस के माथुर ने किया।
इस अवसर पर खगेश भारद्वाज,भव्य ओबराय, अशोक सनी, राजकुमार सैनी, मालूराम जाट शहित सैकड़ो सदस्यएवं पदा धिकारी उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer