
(जुगल दायमा) भेरुन्दा। शनिवार को कस्बे के सीबीईईओ कार्यालय की ओर से राउमावि में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन सीबीईईओ हेमंत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें बाल वैज्ञानिकों ने भविष्य को देखते हुए मॉडल अतिथियों के सामने पेश किए। जिसे देखकर अतिथियों ने भी प्रतिभागियों व शिक्षकों के मार्गदर्शन को सराहा।

मेले में उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय जोन में विविध विषयाधारित प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। संभागियों ने स्वनिर्मित मॉडल, चार्ट व स्टाल आदि का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम प्रभारी आरपी इन्द्रा रिणवां ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में प्राचार्य अनिल शर्मा, व्यवस्थापक बाबूलाल रियाड़, परसाराम चौधरी, वैजयंती कंवर, चंपा चौधरी, आभा जैन, विमलेश शर्मा, कीर्ति जैन, अनिता चौधरी, शिवदान सिंह, राजेन्द्र कुमार, छगनलाल, आशा वैष्णव, अंजू वैष्णव, राजेन्द्र कुमार टेलर सदस्य रहे। इस अवसर पर ब्लॉक साक्षरता समन्वयक हरिकिशन मातवा, राजेन्द्र प्रजापति, आरपी श्यामसुन्दर राव, मोतीलाल गौरा, सुनील जांगिड़, प्रदीप बाना, कनिष्ठ अभियंता श्रवण चौधरी आदि मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







