
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा राजकीय रेलवे पुलिस थाने पर रविवार को विधायक कोष 7 लाख की लागत से बने स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य भजन लाल कुमावत,एमपीएस नेमीचंद कुमावत, काचरोदा सरपंच पुष्पा कुमावत,नगरभाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,राम महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत, पार्षद सरदार सिंह चौधरी,पूजा भाटी,मदन गढ़वाल, एडवोकेट सुमित्रा नाथावत, महेश नेमीवाल, किशन बाबू सहित अन्य लोग थे।

समारोह मे विधायक कुमावत ने कहा कि थाने पर स्वागत कक्ष के लिए बार-बार मांग उठने पर मैंने आने वाले प्रार्थियों की सुविधा के लिए इस कक्ष का निर्माण करवाया जब लोगों के काम में आ रहा है। इस मौके पर जीआरपी सीओ हर्षित शर्मा,थाना प्रभारी गुलजारी लाल तथा थाना स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया।


Author: Aapno City News
