माहेश्वरी परिवार का प्रथम स्नेह मिलन समारोह आयोजित को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मेड़ता सिटी
आगामी वर्ष जनवरी माह की छ एवं सात को ओसियां में भारत वर्ष के समस्त मंत्री माहेश्वरी परिवार का प्रथम स्नेह मिलन समारोह आयोजित को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रचार समिति के सदस्य मेड़ता निवासी नंदू श्री मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त मंत्री माहेश्वरी परिवार समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार मंत्री की अध्यक्षता में जोधपुर में आयोजित बैठक में सभी समितियों का सर्व सम्मति से पारित किया गया

जिसमें अर्थ संग्रह, स्वागत,आवास व्यवस्था, पंजीयन एवं पूछताछ, भोजन व्यवस्था,सामान क्रय, टेंट एवं साज सज्जा, यातायात एवं सुरक्षा, सांस्कृतिक, मेडिकल स्वास्थ्य, प्रचार प्रसार,विधी एवं कानूनी ईत्यादि समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई जिसमें प्रथम दिन पंजीयन के बाद उद्घाटन समारोह,केमल सफारी,एक दूसरे से परिचय,एवं रात्रि में भजन, कालबेलिया,घूमर,चकरी,चरी नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी वहीं दुसरे दिन भव्य शोभायात्रा,कूलदेवी सच्चियाय माता के दर्शन,सत्तर वर्ष से आयु के वरिष्ठों (महिला पुरुष) एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली प्रतिभाओ का सम्मान, संगीतमय होजी खेल आदि के साथ शाम छः बजे बाद सम्मेलन का समापन होगा।

इस बैठक में सचिव बजरंग लाल मंत्री जोधपुर, कोषाध्यक्ष भागीरथ मंत्री जोधपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याण मल मंत्री इन्दौर, उपाध्यक्ष द्धारका दास मंत्री पुणे, उपाध्यक्ष दीनदयाल मंत्री जोधपुर,सह सचिव राधेश्याम मंत्री इंदौर, संगठन मंत्री अमित मंत्री अमरावती, सांस्कृतिक सचिव राकेश मंत्री जोधपुर, प्रचार मंत्री मोहनलाल मंत्री इंदौर, सहित जोधपुर से चंदशेखर मंत्री, तेजराज मंत्री, सोहन लाल मंत्री,अशोक मंत्री, महेंद्र मंत्री, महेश मंत्री, तुलसी राम मंत्री, अंकित मंत्री,मनोज मंत्री, घनश्याम मंत्री, विशाल मंत्री, तरूण मंत्री,सुजल मंत्री, धनराज मंत्री, प्रकाश मंत्री,रवि मंत्री,राजकमल मंत्री, दिनेश मंत्री, गोविंद मंत्री,प्रकाश मंत्री, पारूल मंत्री, अर्चना मंत्री, सुमन मंत्री, दीपिका मंत्री,जलगांव से सुनील मंत्री, अहमदाबाद से जगदीश प्रसाद मंत्री,सूरत से गणपत मंत्री, इंदौर से सत्यनारायण मंत्री, मेड़ता सिटी से नंदू श्री मंत्री के अलावा महिलाएं भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में राजस्थान सहित पूरे भारतवर्ष के करीब एक हजार से अधिक मंत्री परिवार के लोग भाग लेंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer