इस बैठक में नागौर जिले में राजनीतिक प्रतिनिधत्व की उठाई मांग को लेकर चिंतन किया गया।
राजपूत समाज ने भाजपा से नागौर जिले में एक विधानसभा सीट पर टिकट देने की मांग की,
राजपुत समाज ने कहा राजपूत समाज बीजेपी का है मूल वोट बैंक,
इस अवसर पर विक्रम सिंह अड़वह,बन्ने सिंह आलनियावास,अजीत सिंह चांदरुण ,उम्मेद सिंह खिवसर,मनोहर सिंह थांवला,नारायण सिंह गोटन रहे मोजूद
मेड़ता सिटी के राजपूत छात्रावास में चिंतन बैठक का आयोजन हुआ।इस अवसर पर विक्रम सिंह अड़वह,बन्ने सिंह आलनियावास,अजीत सिंह चांदारुण ,उम्मेद सिंह खिवसर,मनोहर सिंह थांवला,नारायण सिंह गोटन सहित ही राजपूत समाज के अनेक नेता मोजूद रहे ।
इस बैठक में नागौर जिले सहित ही प्रदेश में राजपूत समाज ने राजनीतिक प्रतिनिधत्व की मांग को लेकर चिंतन किया गया। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में नागौर जिले की 5 सीटों में से 1 सीट पर राजपूत समाज के एक उम्मीदवार को भाजपा से टिकट देने की मांग को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच अजीत सिंह चांदारुण ने अपने मीडिया शुरू करो होते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में राजपूत समाज का बीजेपी बड़ा वोट बैंक होने के बावजूद भी राजपूत समाज को राजनीति में वह प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है जीतने का राजपूत समाज का हक है। उन्होंने कहा की नागौर जिले की 5 सीटों में से भी एक सीट पर राजपूत समाज को बीजेपी पार्टी से टिकट की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी पार्टी राजपूत समाज के इस मांग पर घोर नहीं करती है तो राजपूत समाज बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा।