मेड़ता सिटी नागौर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के जैतारण चौकी के पास स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में नवरात्रा महोत्सव का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । पूर्व हुई मीटिंग में अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कमेटी का गठन सर्व समिति से किया गया था आज पुनः मंदिर परिसर महोत्सव तैयारियों को लेकर मीटिंग आयोजित की गई ।
मीटिंग में लाइट,डेकोरेशन,टेंट,साउंड आदि की खुली बोली लगाई गई। अन्य तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सुनील पुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में सबसे अलग दिखाई देने वाला माता रानी का पांडाल बनाया जाएगा जो जमीन से 21 फीट ऊपर बनेगा। मंदिर को पुष्प व रोशनी से भव्य सजाया जाएगा ।
नवरात्रा के दिनों में भक्ति संध्या,गरबा, कन्या पूजन सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे इस दौरान अध्यक्ष सुरेश सांखला,उपाध्यक्ष सुशील टाक,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश निम्बावत, सचिव विक्रम सिंह,सुनील पालड़िया, सागर सांखला,रमेश जांगिड़,कार्यकर्ता जोरावर सिंह पवार, रामपाल टॉक,गणेश गहलोत,आशीष सोनी, पाप्सा जांगिड़, महेश जांगिड़,रवि सांखला, सुनील बागवान,हर्ष जोशी,लकी सांखला,मुकेश दाधीच,कालूराम गहलोत चिड़ी,शेर सिंह पवार, विष्णु भाटी, राजेश टाक,जितेंद्र गहलोत, विष्णु वैष्णव, राकेश चौहान,मुकेश दाधीच,सेठी सांखला, सुमेर सहित समस्त नवयुवक मंडल टीम मौजूद रहे।