1 अक्टूबर को भी रेलवे अधिकारियों ने प्रमुखता से अपनाई स्वच्छता सेवा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) महात्मा गांधी जयंती से पूर्व दिवस 1अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वच्छता सेवा अभियान के तहत फुलेरा रेलवे रनिंग रूम व परिसर पर मुख्य लोको निरीक्षक दिनेश सुरोलिया के नेतृत्व में लोको पायलट जय सिंह, रामनारायण प्रजापत, मनीष वर्मा, कार्यकर्ता ललित सैनी दीपकसारवन, अक्षय सारवान तथा रेलवे स्काउट एंड गाइड्स ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया
जबकि उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला जयपुर के फुलेरा स्काउट दल द्वारा महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके आदर्शो का स्मरण करते हुए रेलवे कॉलोनी स्थित स्काउट केंद्र फुलेरा पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट दल के कब बुलबुल, स्काउट गाइड और रोवर रेंजर ने भाग लिया ।
स्काउट दल ने स्काउट मास्टर घनश्याम कुमावत के साथ स्काउट केंद्र एवम आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सेवाकार्य किया एवम आमजन को सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया। जबकि गांधी जयंती के पूर्व दिवस 1 अक्टूबर को संपूर्ण देश में, स्वच्छता की सेवा, अभियान के अंतर्गत एक घंटा प्रातः 10:00 बजे से रेलवे कॉलोनी रेलवे स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया में श्रम दान कार्यक्रम में भागीदारी निभाते हुए रेल अधिकारी सीडीपीओ हिना अरोड़ा व विधायक निर्मल कुमावत के सानिध्य में सभी स्काउट गाइड्स ने श्रमदान किया।