[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सद्भावना दौड़ में पवन और प्रियंका ने मारी बाजी

अजमेर 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र एवं जिला प्रशासन अजमेर के तत्वावधान में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ बजरंगगढ़ से नई चौपाटी सेवेन वंडर्स तक आयोजित की गई । जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी ने बताया कि एडीएम प्रशासन श्री राजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को प्रारंभ किया। खिलाड़ी पुरानी चौपाटी से होते हुए सेवेन वंडर्स तक पहुंचे। विजेता रहे महिला व पुरुष खिलाड़ियों को ट्रैकसूट दिया गया।


पारितोषिक वितरण पर श्री सौरभ बजाड़, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक श्री भागचंद मंडावरिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कटारा, कबड्डी कोच डॉ. दिनेश चौधरी व एथलेटिक्स कोच श्री शंकर लाल बुनकर व प्रशासनिक अधिकारी श्री अजय तुनवाल अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। दौड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे रूट को ट्रैफिक से क्लियर रखा। चिकित्सा विभाग से एंबुलेंस व नगर निगम आदि का विशेष सहयोग रहा।
*यह रहा परिणाम*
दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम पवन कुमार, द्वितीय राजेश सिंह व तृतीय नाहर सिंह रहे। इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम प्रियंका रावत, द्वितीय सुमन एवं तृतीय वंशिका रही।

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]