
नगर परिषद, नागौर के सभापति श्रीमती पायल गहलोत तथा श्रीमती चंचल गहलोत ने अमरपुरा पहुंचकर स्मारक व देव मंदिर में दर्शन किए तथा पूजा अर्चन किया।

सभापति का इस अवसर पर संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर, कोषाध्यक्ष कमल भाटी, तथा रामप्रसाद, ओमप्रकाश सांखला , जुगलकिशोर भाटी, बालकिशन व दौलत भाटी द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संस्थान पदाधिकारी द्वारा 3 व 4 अक्टूबर को अमरपुरा संस्थान परिसर में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। सभापति ने कार्यक्रम के संबंध में व्यवस्था का अवलोकन किया।


Author: Aapno City News







