
लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी कबूतर चौक चारभुजा राज मंदिर में नवरात्र महोत्सव को लेकर हिंदू महोत्सव कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन जिसमें नवरात्रा स्थापना को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित रहे श्याम रूणवाल अजय पाराशर गजेंद्र वैष्णव लोकपाल भंडारी वीरेंद्र मिट्ठू लाल सोनी नटवर सोनी भागीरथ राजेश पाराशर राजेंद्र प्रसाद ओझा श्याम सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







