
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी 4 अक्तूबर को राजसमंद में होने वाले अंग उपकरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगी।
भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत जिले में जरूरतमंद दिव्यांगों का चिन्हीकरण किया गया है। जिले में अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एलिनको,

विभाग तथा कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से कांकरोली पुलिस थाना के पास पन्नाधाय सर्किल पर मेवाड़ तेरापंथ जैन प्रज्ञा भवन में 4 अक्टूबर को किया जा रहा है। शिविर में जिले के 274 दिव्यांगों को मोटरसाइज ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग मशीन सहित अन्य अंग उपकरण वितरित किए जाएंगे।


Author: Aapno City News







