फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर थाना अंतर्गत पुलिस ने एक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सांभर थाना की निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जयपुरजिला ग्रामीणपुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के दिशा निर्देशों पर जिले के सभी थानों पर लूटपाट नकब्जानी आदि की वार दातों पर अंकुश लगाने के लिए,अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद सोमानी के सुपर विजन व सांभर उप पुलिस अधीक्षक सुश्रीलक्ष्मी सुथार के निर्देशन में साभ्मर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर वारदात का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया
गया था। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरथला निवासी सरवन पुत्र नंदराम गुर्जर ने मामला दर्ज कराया की 1अक्टूबर को वह अपने गांव से बस द्वारा सांभर आया था, शराब के ठेके के पास मेरे को सुशील उर्फ काना ब्राह्मण निवासी सांभर मिला जिसने अपना नाम कान्हा बताया था, मेरे को मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले गया, कहा तेरे को सांभर बस स्टैंड छोड़ देता हूं, मेरे को मोटर साइकिल पर देवयानी रोड पर गैस एजेंसी के पास उतार कर, उसने मेरा मोबाइल फोन एक चांजी जालीदार अंगूठी लूटकर धक्का मारकर भाग गया,पुलिस ने मामला दर्ज कर, वारदात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई कर आरोपी सुशील ब्राह्मण उर्फ काना निवासी सांभर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की।