[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बुजुर्ग महिला ने बचाई नीलगाय के बच्चे की जान


रूण फखरूद्दीन खोखर

पहुंचाया नागौर रेस्क्यू सेंटर

रूण -जनाणा मार्ग पर स्थित गजानंद महाराज मंदिर रूण के पास एक महिला किसान ने नीलगाय के बच्चे की जान बचाई। मंगलाराम जावा ने बताया गुटकी देवी अपने नित्य के कार्य से खेत में सुबह-सुबह टहल रही थी,

इस टाइम उन्होंने देखा कि कुछ जंगली स्वान एक नीलगाय के बच्चे पर हमला कर रहे थे और स्वानों ने बच्चे का कान भी काट लिया था, ऐसे में लकड़ी लेकर बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे भनाराम जाट को आवाज देकर बुलाया और जंगली स्वानों से बच्चे को छुड़ाकर मीडियाकर्मी को फोन किया। उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी।

सूचना प्राप्त होने पर मंगलाराम जावा, गौ रक्षक बाबूलाल ढेला कुम्हार, रमेश देपन व अन्य किसान वहां पर पहुंचे और नागौर वन विभाग की गाड़ी में घायल बच्चे को भेजने में सहयोग किया। जावा ने बताया की रूण गांव के आसपास कहीं पर भी पीड़ित जानवर नजर आता है तो गांव रूण में ढैला को सूचना देकर सहायता पा सकते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]