
(जुगल दायमा) हरसौर
बुधवार को स्थानीय पुराने पंचायत भवन में संचालित की जा रही इंदिरा रसोई योजना का विकास अधिकारी नानगराम सेवदा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई की पाकशाला, भण्डार घर, टोकन काउंटर, साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की संकल्पना कोई भी भूखा न सोए को चरितार्थ करती हुई यह राज्य सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने एवं प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित मापदंड के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने के लिए संचालक को निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन बोर्ड पर भोजन का मेन्यू लिखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाने की बहुत ही अच्छी गुणवत्ता है और आमजन को गरमा गरम रोटी मिल रही हैं।साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि बर्थडे शादी की सालगिरह सहित अन्य सेलिब्रेशन के मौकों पर आमजन इंदिरा रसोई में जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाकर पुण्य का लाभ लें। ताकि लोगों का इंद्रा रसोई के प्रति जुड़ाव बढ़े और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोए। इस दौरान संचालक चंद्रकला गहलोत, सीएस माया मालाकार, अंजू माली, उमा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
