दिव्यांग को दया की नहीं प्रोत्साहन की जरूरत – सांसद दीया कुमारी



अंग उपकरण शिविर का किया उद्घाटन

शिविर में 274 दिव्यांगों को वितरित किए 392 अंग उपकरण

आज होगा कामलीघाट रेलवे स्टेशन पर राजस्थान की पहली हेरिटेज विस्टा डोम का उद्घाटन

मेडतासिटी तेजाराम लाडणवा ,
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग को दया की नहीं प्रोत्साहन की जरूरत है जिससे उनमें आत्मविश्वास जागृत हो और वे अपने विशिष्ट गुर्णों की पहचान कर आगे बढ़ सके।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं, विशिष्ट होते हैं। दिव्यांग व्यक्तियों में सामान्य से अधिक बौद्धिक क्षमता होती है और उनमें विशिष्ट गुण होते हैं, जिनसे वे समाज व राष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान स्थापिेत करते हैं।



पिछले दिनों मोदी सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत जिले में जरूरतमंद दिव्यांगों का चिन्हीकरण किया गया था। जिले में अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एलिमको विभाग कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से श्री मेवाड़ तेरापंत कॉन्फ़्रेंस भवन, बण्डियानाला कांकरोली में आयोजित किया गया। शिविर में जिले के 274 दिव्यांगों को 38 बैट्री संचालित ट्राई साइकिल, 56 ट्राई साइकिल, 4 सीपी चेयर, 14 व्हील चेयर, 24 कृत्रिम अंग, 6 कान मशीन, 250 बैशाखी अंग उपकरण वितरित किए गए।



पीएम मोदी आज दिखाएगे हेरिटेज विस्टा डोम ट्रेन को हरि झंडी –

11.00 बजे मारवाड़ जंक्शन राजस्थान की पहली हेरीटेज विस्टाडोम ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर में होने वाली सभा से वीसी के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे कार्यक्रम के दौरान सांसद दिया कुमारी स्टेशन पर उपस्थित रहेंगी। इसके बाद सांसद दिया कुमारी दोपहर 1.30 बजे कामलीघाट रेलवे स्टेशन जन सभा को संबोधित करके हेरिटेज विस्टा डोम ट्रेन का स्वागत करेंगी ।

कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह राठौड़ विधायक कुम्भलगढ़, मानसिंह बारहठ जिलाध्यक्ष, रतनी देवी जाट जिला प्रमुख, दीप्ति माहेश्वरी विधायक राजसमंद, देवेंद्र कच्छरा अध्यक्ष मेवाड़ तेरापंत भवन, जयप्रकाश चारण समाज कल्याण, मृणाल एलिम्को दिल्ली, गोपाल पालीवाल, अशोक रांका, प्रदीप खत्री, मनोज पारिक, रामलाल जाट, दिनेश बड़ाला, महेंद्र कोठारी, मांगीलाल कुमावत, सुभाष पालीवाल मण्डल अध्यक्ष, दीपक कुमावत, सुरेश कुमावत, जवाहर जाट, कैलाश चौधरी, भूपेन्द्र चॉर्डिया, नरबदाशंकर, संपत नाथ, खुशकमल कुमावत, भैरु कच्छारा, विनोद जोशी, मोहन कुमावत, अनिल खटिक, कमलेश कोठारी, गिरिराज सोनी, कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer