मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना में स्वीप टीम द्वारा पिछले कुछ माह से अनवरत रूप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विद्यालयों सहित मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन सहित अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य अभी भी जोर-ओ शोर से जारी है।
स्वीप टीम प्रभारी शीशराम चनानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिल्लू में स्वीप टीम ने पहुंचकर वहां विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 11 में पढ़ने वाली पूजा ठोलिया, अंतिमा शर्मा, शीतल जांगिड़, कविता जांगिड़, मनीष जांगिड़ रही। वहीं दूसरे स्थान पर कक्षा 12 की छात्रा भावना, प्रियंका पादरा, अनीता ठोलिया रही।
लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप टीम प्रभारी शीशराम चनानीया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व विशिष्ट लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक वोट की कीमत अमूल्य होती है हमें निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान करना है
और इसके लिए छात्र-छात्राओं से उन्होंने अपील की कि वह अपने घर व आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करें। कार्यक्रम में स्वीट टीम सदस्य ए के भाटी, योगेश जिंदल, प्रधानाचार्य हीराराम कस्वा, रामदेव, किरण देवी, पन्नाराम, हरकरण राम, नेमीचंद बीरबल राम, सौभाग्य सिंह, जेपी नँगालिया सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।