
(जुगल दायमा) भेरुन्दा
कस्बे में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शिविर में प्रभारी इंद्रा रिणवां ने बताया कि विद्यालय में समन्वित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

यह
प्रशिक्षण पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीबीईईओ हेमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में समन्वित हो गए हैं। इससे स्कूलों के नामांकन में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर ब्लॉक साक्षरता समन्वयक हरिकिशन मातवा ने भी विचार व्यक्त किए। ब्लॉक स्तरीय संदर्भ व्यक्ति रेणु चौधरी एवं शारदा ने भी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ब्लॉक की 56 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रजापति ने भी अपने विचार वक्त किए। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।


Author: Aapno City News







