
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के जोबनेर रोड स्थित उप जिला स्वास्थ्य केंद्र से विगत 20 दिनों में शातिर चोर चार मोटर साइकिल चोरी कर ले गए, जो पुलिस के लिए एक खुली चुनौती थी इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने चुनौती को स्वीकार करते हुए तुरंत अपने और पुलिस टीम के अथक प्रयासों से शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चारों मोटर साइकिलों को बरामद कर एक बाल अपचारिक को भी डिटेन करने में सफलता हांसिल की।

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिसअधीक्षक डॉ.राजीव पचार के आदेश अनुसार तथा मुख्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद व सांभर पुलिस उपाधिक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एअसआई रामसहाय, हेड कानि. जहांगीर, हनुमान, महावीर कांस्टेबल रतन,श्रवन, राजेंद्र व रामचंद्र ने उक्त घटना क्षेत्र अस्पताल पर लगातार निगरानी रखकर मौके पर माल में मुलजिम की तलाश जारी रखी

इस पर आरोपी को टीम ने गहनता से तलाश की वही मुखवारी व तकनीक तरीके से आसूचना संकलित करते हुए रात दिन अथक प्रयासों से आरोपी व बाल अपचारी का लगातार पीछा कर आरोपी सीताराम मीणा पुत्र रघुनाथमीणा (24) निवासी बस स्टैंड चौसला थाना नावा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार मोटर साइकिलें बरामद की, आरोपी शतिर पेशावर वाहन चोर है जिससे लगातार पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
आरोपी से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, साथी घटना में लिप्त एक बाल अपचारिक को भी डिटेन किया।


Author: Aapno City News







