भारत विकास परिषद द्वारा महापुरुष वेशभूषा प्रतियोगिता संपन्न

कोई बना भारत माता तो कोई सावित्रीबाई फूले तो किसी ने धारण किया प्रताप का वेश
भारत विकास परिषद द्वारा महापुरुष वेशभूषा प्रतियोगिता संपन्न
एक भारत व श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने दी सहभागिता
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रकल्प संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत महापुरुष वेशभूषा व एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता संपन्न हुई। शारदा बालिका निकेतन सभागार में आयोजित संस्कृति सप्ताह की इस प्रतियोगिता में महापुरुष वेशभूषा प्रतियोगिता में 21 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता दी गई।

इसमें आकांक्षा स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जॉन स्कूल व शारदा बालिका निकेतन सहित अनेक विद्यालयों द्वारा सहभागिता दी गई। इसमें विद्यार्थियों ने झांसी की रानी, छत्रपति शिवाजी, भारत माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, सावित्रीबाई फूले, मां दुर्गा का वेश धारण करके इस संबंध उद्घोष भी मंच पर प्रस्तुत किया। इसमें 7 प्रथम कक्षा की बालिकाओं द्वारा भी सहभागिता दी गई। अर्धनारीश्वर तथा मां दुर्गा के रूप में बालिकाओं ने अपनी श्रेष्ठ भाव भंगिमा का भी इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक व संगीतकार सतपाल सांदु व बालकिशन भाटी द्वारा निर्णायक दायित्व का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य बजरंग लाल शर्मा ने किया। इससे पूर्व संस्कृति प्रकल्प प्रभारी शोभा सारडा ने शाला के प्रभारी व बालकों का स्वागत करते भी संस्कृति सप्ताह की जानकारी दी। शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव श्रीचरण प्रकाश डागा, वित्त सचिव सुभाष लालवानी व मंजू सारस्वत ने मां शारदा व भारत माता का पूजन वंदन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर परिषद सदस्य सुधा अग्रवाल, मधु शर्मा, सरिता डागा, कृष्णा बजाज, कविता सोनी, लीला सारडा, मीना सोनी, बसंती राठी, सहित दुर्गा शंकर बजाज, रवि प्रकाश सोनी, मनोज जैन विकास सोनी व रामनिवास राठी तथा विनोद जोशी भी उपस्थित थे । कार्यक्रम में निर्णायक सत्यपाल सांदु, प्रमोद आचार्य, रेखा वर्मा, मोनिका सिखवाल, प्रभा शर्मा व दिलीप सिखवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
*यह रहे परिणाम*
परिषद द्वारा संपन्न इस प्रतियोगिता में एक भारत श्रेष्ठ भारत स्पर्धा में राजस्थानी वेशभूषा धारी बालिका रवीना ने प्रथम तथा महाराष्ट्रीयन वेशभूषा धारण करके खुशबू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
महापुरुष वेशभूषा प्रतियोगिता में झांसी की रानी बनी निहारिका शर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया जो उच्च प्राथमिक व माध्यमिक वर्ग के लिए निर्धारित था। इसी वर्ग में रिद्धिमा वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा द्वितीय व तृतीया के वर्ग में अर्धनारीश्वर के रूप में श्रेष्ठ प्रकार से सजी-धजी तथा अपनी भावभंगीमा से सबके मन को प्रफुल्लित करने वाली कनिका शर्मा प्रथम विजेता बनी जबकि गर्विता सिखवाल ने कैलाशपति शिव के रूप में द्वितीय स्थान अर्जित किया।
कक्षा पहली में पढ़ने वाली बालिकाओं के मध्य में कड़ा संघर्ष रहा जिसमें रक्षिका प्रथम तथा औषधि शर्मा द्वित्तीय विजेता बनी ।
संस्कृति सप्ताह में शुक्रवार को महिलाओं व बालिकाओं के लिए परंपरागत लोकगीत प्रतियोगिता होगी। ब्राह्मण स्वर्णकर भवन बाठङिया का चौक में आयोजित इस प्रतियोगिता में न्यूनतम पांच व अधिकतम 7 महिला, बालिका दल की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को वाद्य वादन स्वयं ही करना होगा। प्रतियोगिता में भारतीय सभ्यता व संस्कृति में लोक मांगलिक कार्यों तथा शादी ब्याह, सगाई चाकभात, मायरा, विनायक पूजन आदि अवसरों पर गाए जाने वाले परंपरागत गीत ही स्वीकार्य होंगे। श्रीमती भागवती देवी सोनी की प्रेरणा से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में बालिकाओं व महिलाओं की विशेष रुचि होने के कारण संस्कृति सप्ताह में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित होती है। शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में सलाद साजसज्जा व दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का समापन रविवार 8 अक्टूबर को एकल व युगल लोक, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के साथ होगा जो शारदा बालिका निकेतन के सभागार में आयोजित होगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer