नाथद्वारा मंदिर में दर्शन के समय वाहन के आवागमन होने से दर्शानार्थी हो रहे परेशान।

के के ग्वाल जी नाथद्वारा



टैक्टर ट्रॉली चालक को दर्शन समय में नही आने को कहने पर, लड़ाई जगड़े पर हो जाते हैं उतारू।

मन्दिर मंडल प्रशासन जानकार भी अनजान दर्सनार्थी, स्थानीय निवासी वैष्णव जन हो रहे हैं परेशान।

नाथद्वारा (के के ग्वाल जी) वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में मन्दिर मंडल द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिसके चलते मन्दिर के बाहर स्थित लक्ष्मी निवास धर्मशाला, डाया भवन, धर्मशाला में मन्दिर मंडल द्वारा निर्माण कार्य करवाया जरहा है जो कि मन्दिर मंडल द्वारा सराहनीय कदम है वक्त की माग है

परंतु लोगो को भारी समस्या का सामना उस वक्त करना पड़ रहा है कि निर्माण कार्य के लिए दर्शनों के समय वाहन चालकों द्वारा भीड़ के बीच से निकाला जाता जिसको लेकर आज राजभोग के समय श्रीनाथजी बावा के दर्शन कर दरसनार्थियो के मन्दिर से बाहर निकलने पर लाल दरवाजा गेट के बाहर टैक्टर ट्रॉली आजाने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जिसको लेकर टैक्टर ट्रॉली चालक को वैष्णव,स्थनीय जागरुक लोगो, बुद्धि जीवी, प्रबुद्धजन ,गणमान्य नागरिकको दुकान दरों द्वारा दर्शनके समय भीड़ में लोडिग भारी वाहन नही लाने को कहने पर टैक्टर ट्रॉली चालक द्वारा लोगो से बदतमीजी से पेश आता है,

उक्त संदर्भ में मुंबई निवासी वैष्णव कांति भाई देसाई, रमेश ओजा नितिन पटेल मुकेश भाई, लोकेश भाई, अरविंद मेहता , दिव्या पटेल, उर्मिला शाह, कीर्ति, उर्वर्षी प्रेम पटेल, सहित स्थानीय निवासी, वैष्णव गोविंद कांत वल्लभ भाई अशोक कुमार वालिया पटेल, लाला मोदी, घनस्याम, गोपी बल्लभ अर्जुन सहित कई लोगो ने बताया कि नाथद्वारा मन्दिर में तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा व विशाल बावा के दिशा निर्देश मे देश भर से आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन को सहज दर्शन, आवास, पार्किंग उपलब्ध हो उसके लिए मंदिर मंडल अधीनस्थ जितनी भी धर्म शालाओं को जमी दोज कर उन पर पुनः नव निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो कि मन्दिर मंडल का एक सराहनीय कदम है

और समय की मांग के अनुसार साधन सुविधा व्यव्स्था उपल्ब्ध करवाने के लिए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसके लिए रेत ईट, पत्थर, सीमेंट सहित निर्माण कार्य मे आने वाले समान को ग्वाल, राज भोग के दर्शन के समय ही टैक्टर ट्रॉली मे लाया जा रहा है जिससे दर्शनार्थियो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हे व, कई लोग चोटिल हो चुके हैं जिसको लेकर निर्माण कार्य करवाने वाले लोगो को दर्शन के समय वाहन नही लाने को कहने पर लड़ाई जगड़े पर उतारू हो जाते हैं, जिसको लेकर मंदिर मंडल अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराने भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है ओर आज भी दर्शन के समय टैक्टर ट्रॉली को चालक बे रोक टोक भीड़ में ला रहा है जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, मन्दिर मंडल प्रशासन जानकार भी अनजान बना हुआ है,, साथ ही वेष्ण्व जन सहित स्थानीय लोगों ने विशाल बावा से निवेदन किया हे की मन्दिर मंडल के निष्पादन अधिकरी, संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश देकर पाबंद करे की ठाकुरजी के दर्शन के समय टैक्टर ट्रॉली वाहन सहित किसी भी तरह का वाहन मन्दिर मार्ग पर प्रवेश निषेध करावे ताकि आम आदमी वैष्णव जन सहज दर्शन लाभ लेकर आराम से अपने गंतव्य पर जा सके।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer