
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे में इन दिनो सात आठ बंदरों के झुंड द्वारा लोगों के घरों में घुसकर बड़ा उत्पात मचा रहे हैं। जिससे आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही यह बंदरों का झुंड कभी कबार आम रास्ते पर आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशान करते हैं, इससे लोगों में भय व्याप्त है वहीं भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है ,

बंदर छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ देना ,गमले में लगे हुए पेड़ पोधो को उखाड़ कर फेंक देना, व घर में रखे हुए सामान को तहस-नहस कर देना एक आम बात हो गई है । इनकी हरकतो ने आमजन का जीना दूभर कर रखा है। इन बंदरों को भगाने की कोशिश करने यह हमला कर देते है।इनके हमले से कइ लोग घायल हो चोटिल चुके हैं।

इसी तरह बालाजी बायपास रोड पर रात्रि में निकलने वाले टू व्हीलर वाहन चालकों को आवारा कुत्तों द्वारा अचानक हमला कर देते है, जिससे बड़ी दुर्घटना होने का डर बना रहता है वहीं कई बार ऐसी घटना घटित भी हुई है जिसमें लोग घायल हो चुके हैं,जबकि पालिका प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को पकड़ने का ठेका देने के बावजूद भी आज समस्या ज्यो कि त्यो है । भाजपा के महामंत्री मुरारीलाल सिवाल ने पालिका प्रशासन को पत्र प्रेषित कर कस्बे मे आतंक का पर्याय बन चुके आवारा स्वानो सहित बन्दरों को पकड़वाने की मांग की है।


Author: Aapno City News
