फुलेरा (दामोदरकुमावत) रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लेटफार्म स्थित वी आई पी रूम मे जीआरपी थाना प्रभारी -सीआई गुलजारीलाल की अध्यक्षता मे सीएलजी सदस्यो की मिटिंग आयोजित हुई । मिटिंग मे विशेष कर वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई,सीआई गुलजारी लाल ने बताया कि हाल ही भीलवाड़ा जिले मे कुछ शरारती लोगो ने रेल लाइन पर पत्थर व अन्य सामान रख दिया था ।
जो रेल चालक की सतर्कता से रेल हादसा होते होते टल गया । उन्होने सभी सदस्यो से कहा कि रेल लाइन के आसपास कही भी कोई बच्चे, जानवर व कोई संदिग्ध व्यक्ती नजर आये तो उसे सुरक्षा की दृष्टि हटाने का प्रयास करे ।इसके अलावा स्टेशन पर व रेल परिसर मे घूम रहे आवारा पशुओं की रोक थाम हेतु चर्चा की गई, तथा स्थानीय जनता से अपील की गई कि वह अपने पालतू पशुओं को बांध कर रखें ।आवारा पशु भी दुर्घटना का कारन बन सकते है ।
प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर यात्रियों के लिए शौचालय निर्माण हेतु रेल प्रशासन को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया तथा आगामी नवरात्री, दशहरा व दीपावली त्योहार पर बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तीयो पर नजर रखने हेतु विचार विमर्श हुआ । बैठक मे स्टेशन अधीक्षक सतीशचन्द्र रेलवे सुरक्षा बल आईपीएफ राजेश सिंह, एएसआई गुगन राम, व महिला कांस्टेबल ममता, जीआरपी एएसआई बद्रीप्रसाद, राजेश गढ़वाल, महिला कांस्टेबल श्रीमती कल्पना पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा ,पालिका प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, काचरोदा सरपंच प्रतिनिधि महेश नेमीवाल, छत्रपाल कुमावत, हनुमान लाल कुमावत, निर्मल शर्मा,भूपेंद्र गुप्ता,संजीव गुप्ता ने भी सुरक्षा सम्बन्धित सुझाव दिए ।