भकरी में 50 साल पुरानी कोऑपरेटिव बिल्डिंग की छत गिरी एमडी बोले… नई सरकार में ही संभव होगी सेंक्शन


(जुगल दायमा)हरसौर
रविवार सुबह 7 बजे निकटवर्ती ग्राम भकरी में अचानक 50 साल पुरानी कोऑपरेटिव बिल्डिंग की छत गिरी गई। हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। उस समय गनीमत रही कि वहाँ कोई मौजूद नहीं थे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आमतौर पर दिनभर वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रहती हैं।

विभाग की विडंबना है कि कर्मचारियों को जर्जर कमरों में बैठकर कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था तथा जिसके चलते उपभोक्ताओं भी अपनी रिस्क पर काम करना पड़ रहा था। व्यवस्थापक शिंभूलाल माली ने बताया कि समिति भवन में इस तरह जर्जर कमरों में रासायनिक खाद, फाइनेंस एवं पीडीएस के कार्य किए जाते हैं, जहां पर उपभोक्ताओं का आना-जाना लगा रहता है। जिस समय छत से गिरी, उस समय-समय संयोग से कोई कर्मचारी या उपभोक्ता नही थे। सूचना मिलने पर अध्यक्ष हनुमान राम माली एवं उपाध्यक्ष सुरजन सिंह झाला मौके पर पहुँचे तथा वहाँ रखे सामान बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने विभाग से मांग है कि समिति जल्द ही अन्यत्र शिफ्टिंग की जानी चाहिए तथा जल्दी ही नए भवन की स्वीकृति दी जानी चाहिए।



50 साल पुरानी है बिल्डिंग- अध्यक्ष हनुमानराम माली ने बताया कि 1977 में समिति के पहले अध्यक्ष सुरजन सिंह खारिया के समय यह बिल्डिंग स्वीकृति हुई थी। उस समय विधायक जेठमल बरवड़ थे। 50 साल पुरानी बिल्डिंग अब बिल्कुल जर्जर हो चुकी हैं।

ये रहे मौजूद-इस दौरान ऋण पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह, व्यस्थापक शिंभू लाल माली, अध्यक्ष हनुमान राम माली, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष सुरजन सिंह झाला, जगदीश कलाकार, शिंभू सिंह जैतमाल, जुगल किशोर, चंद्रप्रकाश, मीरादेवी, नरसीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



इनका कहना है- इस संबंध में नए भवन की स्वीकृति के लिए जल्दी ही प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। आचार संहिता के बाद नए वित्तीय वर्ष में ही स्वीकृति संभव होगी। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे। -जयपाल गोदारा-एमडी, नागौर

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer