
(जुगल दायमा) हरसौर
कस्बे के राजकीय चिकित्सालय के सामने आम जनमत पार्टी के संभाग स्तरीय कार्यालय का शुभारंभ हुआ। यहाँ पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम सिंह बनवाड़ा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बनवाड़ा ने कहा कि उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत नही होती तब तक जनहित के कार्यों में पारदर्शिता नही आ सकती। कार्यालय से नागौर, अजमेर, डीडवाना, कुचामन, ब्यावर,सीधे जुड़ के सकेंगे। केकड़ी क्षेत्र के लोग इस अवसर नागौर जिलाध्यक्ष मानसिंह जोधा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आसिफ खान, डॉ राघवेंद्र सिंह सिसोदिया, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, अक्षय प्रताप सिंह बनवाड़ा, हरेंद्र सिंह, गणेश प्रजापत, अभिषेक चौहान, महेंद्र पेड़ीवाल सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







