दियावडी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता सेपक टकरा का समापन


रूण फखरूद्दीन खोखर
सेपक टकरा में दीयावडी का कब्जा

रूण- दीयावडी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही चल रही 67वीं जिला स्तरीय सेपक टकरा 17 वे 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का समापन हुआ, इस दौरान विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षक व कोच रामनरेश गोदारा ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 34 टीमों ने भाग लिया,

जिसमें 17 वर्ष छात्र व छात्रा दोनों वर्गों में दियावडी ने बाजी मार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 19 वर्ष में छात्र वर्ग में गोटन तथा छात्रा वर्ग में सेनणी ने बाजी मारी तथा दीयावडी का द्वितीय स्थान रहा। प्रधानाचार्य एवं संयोजक दिनेशकुमार कुलेरी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी आए हुए अतिथियों भामाशाहों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कुल्हारी ने बताया की चार दिन की संपूर्ण भोजन,चाय नाश्ते में टेंट की व्यवस्था तेजाराम गुरलिया पूर्व सरपंच, रामप्रसाद बांता, सुगनाराम देवासी जगदीश दुगस्तवा परिवार, रतनाराम राव के द्वारा की गई तथा सारे खिलाड़ियों को ट्रॉफी में नाम की व्यवस्था जगदीश गवाला तथा दीयावडी की चारों टीमों को खेल यूनिफॉर्म रामनरायण पुर्व सरपंच के द्वारा वितरण की गई। इस अवसर पर पीओ सैनणी, व आसपास के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महावीर चंद्र सर्वा ने किया। इस प्रतियोगिता की वर्किंग कमेटी में रामनरेश गोदारा साही राम जाखड़ कोच में शारीरिक शिक्षक महेंद्र जांगिड़, लुबाराम, रामचंद्र सारण, पप्पू लाल, प्रहलाद मुंडेल, राम प्रकाश, महेंद्र ग्वाला, शिवकरण गुर्जर, ज्योति गोरा व कमलेश चारण ने विशेष भूमिका निभाई। विजेता टीम का दियावडी में डीजे बजाकर खुशी जाहिर की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer