[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रावणा राजपूत समाज का प्रतिभा समारोह हुआ आयोजित



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रावणा राजपूत समाज सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय सुभाष नगर स्थित रावणा राजपूत समाज भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह परमार ने कहा कि समाज में बच्चों को उच्च शिक्षित करने के साथ उन्हें बेहतर भविष्य बनाने हेतु निरंतर मार्गदर्शन दिए जाने की आवश्यकता है।

सम्मान समारोह में 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिले की विभिन्न तहसीलों से आए समाज के अध्यक्षों ने भी समाज के विकास के लिए अपनी बात कही। मकराना सचिव मांगू सिंह टांक ने प्रतिभाओं से प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के विकास के लिये समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है।

समाज के हर एक क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढानी होगी। युवा समाज का आधार स्तंभ है। युवाओं को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर समाज हित को सर्वोपरि मानकर कार्य करने चाहिए, ताकि हर क्षेत्र में समाज सहित समाज की प्रतिभाओं व अभिभावकों का नाम रोशन होवे। इस मौके पर शेर सिंह चौहान, मदन सिंह, नरपत सिंह ,अमर सिंह, तेजपाल सिंह, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, मनोहर सिंह भाटी, किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सरवन सिंह, गुमान सिंह, केसर सिंह, हरेंद्र सिंह सबलपुर, राजवीर सिंह मनाना, अजय सिंह गुणावती, राकेश सिंह बूडसु, नंदू सिंह इंदोखा, गजेंद्र सिंह आनंदपुरा, ज्योति कंवर रावणा सहित रावणा राजपूत समाज के बंधु प्रोग्राम में मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]