[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भारतीय जनता पार्टी के नागौर शहर जिला प्रवासी प्रभारी जीएल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा पहुंचे मेड़ता,

मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,

मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के 6 में से 3 मेड़तासिटी शहर, मेड़ता ग्रामीण,रेण मंडल अध्यक्ष रहे उपस्थित ,

मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के टिकटों के दावेदार स्टेफी चौहान बजरंग बावरी लक्ष्मण कलरु के प्रतिनिधि अशोक मेघवाल, मुक्तिलाल नागौरा,
रहे उपस्थित,

हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नागौर शहर प्रवासी प्रभारी जी एल शर्मा के साथ मेडता में दिलीपसिंह राजपुरोहित नागौर लोकसभा विस्तारक, रमेश कुमार अपूर्वा जिला महामंत्री, महेश कुमार वशिष्ठ गुडगाव हरियाणा, अशोक कुमार खींची मेड़ता विधानसभा संगठन प्रभारी रहे मौजूद

जीएल शर्मा ने बंद कमरे में मेड़ता नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता पवन कुमार पडतानी, नागौर जिला महामंत्री रामकिशोर पंचारिया,
नवरत्नमल सिघवी, पुखराज टाक, मुक्तिलाल नागौरा,बन्नेसिह, गणपत सिंह पिडीहार,स्वेता सोनी, श्याम वैष्णव, एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के एक एक करके चर्चा की

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]