श्रीरामलीला मंच एव शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित, 15 दिवसीय रामलीला का मंचन श्री गणेश आज से,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
हर वर्ष की भांति श्री रेलवे रामलीला एवं सांस्कृतिक कमेटी के तत्वाधान में होने वाली भगवान राम की लीला का 15 दिवसीय शुभारंभ बुधवार को श्री रेलवे रामलीला रंगमंच पर मंचन किया जाएगा, इसके लिए कमेटी नेअथक प्रयास कर सभी तैयारियां संपूर्ण कर ली है,
वहीं मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे मंच एवं अस्त्र-शस्त्र पूजन विद्वान पं. कैलाशचंद शर्मा द्वारा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी से पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के साथ किया गया जहां श्री गणेश भगवान को आमंत्रण किया गया। गौर तलब है बिर्टिश काल से चली आ रही ऐतिहासिक रामलीला का मंचन बुधवार से प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
मंगलवार को सुबह 11:30 बजे श्री रेलवे रामलीला कमेटी अध्यक्ष विनोद मीणा,(मंडल यांत्रिक अभियंता) सचिव दिनेश सुरोलिया, रामलीला निर्देशक राजेश शर्मा, रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व कलाकारों की उपस्थिति में विद्वान पंडितो कैलाश चंद शर्मा,व महंत सत्यनारायणजी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर रंगमंच एवम शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर सीपी डब्लू आई रजनेश मीणा,बृजेश डीडवानिया, सहसचिव शैलेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, दामोदर कुमावत, जसवंत यादव, उड़ान निदेशक मदन मोहन (बब्बू), मनोहर लाल वर्मा, योगेश गुर्जर, शेष नारायण सैनी, श्यामलाल सैनी, शुभम शर्मा, विनोद यादव, संजय शर्मा, राजकुमार देवाल,सी एल गोठवाल, हेमंत शर्मा, रिशाल सिंह, कमलेशशर्मा, बृजेशकुमावत,कृष्णगोपाल जांगिड़ सहित कमेटी सदस्य और कलाकार उपस्थित थे।