विधान सभा चुनाव को लेकर राजसमंद जिले कि चारो विधान सभा सीट पर कोन होगा उम्मीदवार, को लेकर सुगबुगाहट शुरू।

दोनों राष्ट्रिय पार्टियों के संभावित उम्मीदवार को आला कमान की हरी झंडी का इन्तजार

चुनाव को लेकर आम आदमी से लिया रूझान।

नाथद्वारा( के के ग्वाल जी)राजसमन्द जिले कि प्रमुख,वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा विधान सभा सीट पर दोनों राष्ट्रिय पार्टियों के प्रत्याशियों को लेकर नगर के जागरुक, बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध वर्ग गणमान्य नागरिक, समाज सेवी, संस्थाओं के पदाधिकारी सहित युवाओ से 23नवंबर को होने वाले चुनाव में दोनों राष्ट्रिय पार्टियों से कोन होगा उम्मीदवार को लेकर जनकारी प्राप्त करने पर सामने आया कि नाथद्वारा विधान सभा सीट पर कांग्रेस पार्टी से एक मात्र उम्मीदवार वर्तमान विधायक विकास पुरूष, विधान सभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी का प्रमुखता से तय माना जा रहा है,

जबकि इधर भाजपा से नाथद्वारा विधान सभा सीट से प्रमुखता से चर्चा में बना हुवा हैं उसमे विश्व राज सिंह मेवाड, जो की महाराणा मेवाड, महेंद्र सिंह जी के पुत्र हैं,का नाम प्रमुखता से चर्चा में चल रहा है, साथ ही महाराजा संतोष नाथ जी (आयता की धूनी), ज्ञानानन्द जी महाराज, कैलाश टेकरी (खमनोर )का नाम भी प्रमुखता से नाथद्वारा विधान सभा सीट के लिए चर्चा में बना हुवा में, इस अवसर पर लोगे ने बताया कि वर्तमान समय में विधायक डा सी पी जोशी ने हजारों करोड रूपए की कई अति आवश्यक मूल भूत सुविधा व्यव्स्था उपल्ब्ध करवाते हुवे,सड़क पानी बिजली चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्य करवाए गए हैं जिसके चलते नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र की जनता का रूझान कांग्रेस पार्टी के एक मात्र उम्मीदवार डा सी पी जोशी की ओर जुड़ा नज़र आ रहा है। लोगे ने बताया कि भाजपा किस उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारती हैं और क्या स्मीकारण बनते हैं वो समय की गर्त मे छिपा है, साथ ही राजसमंद विधान सभा सीट को लेकर आम आदमी से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है कि वर्तमान समय में लोगो में स्थानिय उम्मीदवार को लेकर आम जनता मे विरोध के स्वर उठ रहे जिसके चलते भाजपा से प्रमुख दावेदार के रूप से गणेश पालीवाल ,दीप्ति महेश्वरी, दिनेश बड़ाला, का नाम प्रमुखता से चर्चा में बना हुवा है, व कांग्रेस पार्टी के राजसमंद जिला अध्यक्ष हरि सिंह, मनीष राठौड़, गोविन्द सनाढय, सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ का नाम चर्चा में बना हुवा है। साथ ही कुंभल गड़ आमेट विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सिंह, अशोक सोनी, प्रवीण मेवाडा, अनूप सिंह, के साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार के रूप में गणेश परमार या उनका पुत्र प्रमुख दावेदार के रूप में चर्चा में बने हुवे है, भीम विधान सभा क्षेत्र से भाजपा से हरी सिंह रावत, व कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार के रूप में सुदर्शन सिंह रावत का नाम प्रमुखता से चर्चा में बना हुवा है। आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर आम आदमी से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है अशोक गहलोत कि सरकार द्वारा जनहित में जारी कई योजनाओं का लाभ आम आदमी ने उठाया है , जिसके चलते आम आदमी का रूझान कांग्रेस पार्टी मे बड़ता नजर आ रहा है, साथ ही राजसमंद जिले की चारो विधान सीट पर जीत को लेकर आम आदमी से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि राजसमन्द जिले कि चारो सीट में से दो सीट भाजपा की ओर दो सीट कांग्रेस पार्टी की जोली में जाती नज़र आ रही है, जबकि वास्तविकता में उम्मीदवार का वजूद भी महत्व रखेगा, बाकी भविष्य के गर्त मे छिपा है कोन जीतेगा कोन हारेगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer