रूण फखरूद्दीन खोखर
गरीबराम की मृत्यु पर पत्नी को मिला लाभ
रूण- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा रूण में इंदौकली सिटी के गरीबराम लोहार की मृत्यु पर इनकी पत्नी सुशीला को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत दो लाख का चैक सौंपा गया। असिस्टेंट मैनेजर ट्विंकल चावला ने बताया इन्होने अपना पीएमजेजेबीवाई बीमा के अंतर्गत बीमा करवाया था , गरीबराम की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर आरएमजीबी बैंक शाखा रूण द्वारा नोमिनी उनकी पत्नी सुशीला को लाभांवित किया गया।
बुधवार को बैंक में असिस्टेंट मैनेजर ट्विंकल चावला, कीर्ति गुप्ता ऑफिस असिस्टेंट और मनमोहन श्रीमाली, भुटाराम गोलिया, कालुराम, बीसी चंदन सेवक, बीसी कुशाल सिंह उपस्थित थे। शाखा प्रबंधक नदीम खान कुरेशी ने बताया कि अब तक इस शाखा द्वारा 24 लाख का क्लेम विभिन्न नॉमिनीयों को दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि दो लाख का यह सातवां चैक है। इसी प्रकार एक अन्य क्लैम के तहत इदोकली सिटी की नॉमीनी को 10 लाख का चेक दिया जा चुका है।