
[बाबूलाल सैनी ]पादूकलां । समीपवर्ती ग्राम पंचायत डोडियाना के बस स्टैंड पर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में कन्याओं भोज करवाया गया। विद्यालय के अध्यापक प्रदीप शर्मा ने बताया कि विद्यालय अध्यापिका संतोष चौधरी द्वारा श्रद्धा व एकादशी पर्व पर विद्यालय परिसर में कन्याओं भोज करवाया गया।

विद्यालय की कन्याओं को खीर जलेबी पुडी खिलाई। कन्याओं के चेहरे पर खुशी की लहर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदिरा चौधरी ने विद्यालय के अध्यापिका संतोष चौधरी व स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इसदौरान प्रधानाध्यापक इंदिरा चौधरी शिक्षक प्रदीप शर्मा, प्रेमलता, अनुराधा, संतोष, अंजू चौधरी,पलक लटियाल, किरण बारहट,शोभा चौधरी विघालय स्टाप सहित बालिकाएं मौजूद रही।


Author: Aapno City News
