
कवि सम्मेलन सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
[बाबूलाल सैनी ] पादूकलां। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर में देर शाम को शारदीय नवरात्रा महोत्सव 2023 का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान पंडित पुखराज दुबे श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुन्दर दाधिच सचिव कैलाश सोनी,नाथूदास वैष्णव,राजेंद्र प्रसाद टेलर,राजवीर सिंह,चारभूजा मित्र मंडल के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शारदीय नवरात्रा महोत्सव 2023 का पोस्टर विमोचन किया।

मंडल के कार्यकताओं ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव 15 अक्टूबर को मूर्ति स्थापना के साथ प्रारंभ होगा जिसमे प्रतिदिन महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा।21 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के प्रख्यात कवि अपना अपना काव्य पाठ करेंगे । 22 अक्टूबर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा । इस मौके पर गौतम वैष्णव,रविशंकर जोशी,कैलाश चंद व्यास,मोहित गौड़,अक्षय उपाध्याय,सुनिल सारण,पवन टेलर,पवन सैन,रवि सैन,अमित सैन,अभिषेक सेन,योगेश कुमार सहित चारभूजा मित्र मंडल के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







