जैजासनी के सात खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन

[बाबूलाल सैनी ]पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत सेंसड़ा के ग्राम जैजासनी के सात खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 67वी जिला स्तरीय क्रिकेट एवं हॉकी में एक साथ सात खिलाड़ियों का चयन होने पर गांव एवं विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड ने बताया कि 14 वर्ष हॉकी टीम छात्र वर्ग में जैजासनी टीम उपविजेता रहने पर छात्र विकास तेजी, देवेंद्र लामरोड़ अंकित बेरवाल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ जो दिनांक 9 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता राउप्रावि अलवर में भाग ले रहे हैं

तथा इसी प्रकार 14 वर्ष छात्र वर्ग में विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा अंजू बेरवाल का राज्य स्तर चयन हुआ है जो अभी अलवर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे खेल रही है इस प्रकार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के 19 वर्ष के छात्रा वर्ग में जैजासनी विद्यालय ने जिला स्तर पर उपविजेता टीम रहने पर विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर निशा चौधरी भरपा बेरवाल पूजा बेरवाल जिसको जिला स्तर पर टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर का इनाम भी दिया गया है। महिला क्रिकेट का चयन पूर्व प्रशिक्षण शिविर दिनांक 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2023 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जायल में संचालित हो रहा है तथा दिनांक 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रैयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर- 14 उदयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जैजासनी विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पोकर राम कापड़ी ने बताया कि शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड द्वारा तैयार किए गए खिलाड़ी आज जिले राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर नागौर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं तथा आज खेल क्षेत्र में जैजासनी विद्यालय सिरमौर बनने जा रहा है खिलाड़ियों का इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विद्यालयी प्रतियोगिता में एक दर्जन से भी अधिक खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर ग्रामीण एवं विद्यालय परिवार में खुशी की लहरें है विद्यालय के अध्यापक रामरतन आकोदिया,जगदीश प्रसाद पारीक,शिवजीराम बराड़ा, हरिओम पंवार,रामचंद्र उड़द,सोहन राम मेघवाल, शंकरराम,रामेश्वर लाल परासरिया, कानाराम बेरवल,ज्ञानचंद नाथूराम मेघवाल,भगवान सिंह राठौड़ आदि सभी विद्यालय के कार्मिक एवं विद्यार्थियों ने खुशी व्यक्त की एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer