
श्री गणेश आह्वान के साथ शिवपार्वती संवाद व नारद मोह से रामलीला मंचन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
हर वर्ष की भांति श्री रेलवे रामलीला एवं सांस्कृतिक कमेटी के तत्वाधान में होने वाली भगवान श्री राम की लीला का 15 दिवसीय शुभारंभ बुधवार को श्री गणेश आह्वान के साथ किया गया।इस अवसर पर अवसर पर हर सिद्ध हनुमान मंदिर महंत श त्रिलोकी दास महाराज, श्री दादू आश्रम संत नं रामप्रकाश महाराज, तथा वैलूबाई आश्रम महंत सत्यनारायण महाराज के सानिध्य में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य, पालिका अध्यक्ष पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमरचंद सैनी, महावीर जैन, के विशिष्ट आतिथ्य तथा रामलीला सचिव दिनेश सरोलिया की अध्यक्षता में श्री रेलवे राम लीला का श्री गणेश पूजन अव्हान पूर्ण मंत्र उच्चारण के साथ विद्वान पंडित कैलाश चंद दाधीच के द्वारा करवाया गया ।

इससे पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा संतो मंहतो एवं अतिथियों को माला,शाल व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। वही रामलीला निर्देशक राजेश शर्मा, उड़ान निर्देशक मदन मोहन बब्बू, सहित सेवादारों का रामलीला कमेटी की और से सम्मान किया गया ।

इस मौके पर कमेटी पदाधिकारियों व कलाकार सहसचिव शैलेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, दामोदर कुमावत, जसवंत यादव, शेष नारायण सैनी, श्यामलाल सैनी, शुभम शर्मा, विनोद यादव, संजय शर्मा, राजकुमार देवाल,सी एल गोठवाल, हेमंत शर्मा, रिशाल सिंह, विनोद यादव, कमलेशशर्मा, बृजेश कुमावत,कृष्णगोपाल जांगिड़ सहित कमेटी सदस्य और कलाकार उपस्थित थे।

वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला में शिव पार्वती संवाद नारद मोह का मंचन बड़े नपे तुले अंदाज एवं लुभावने और मनभावन तरीके से किया गया ,जिसे देख उपस्थित जल समूह ने करतल ध्वनि से कलाकारों का हौसला अफजाई किया।


Author: Aapno City News







