एन डब्ल्यू आर ई यू ने किया पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान यूनियन के लिए आज भी लोग तत्पर,करते हैं सम्मान


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जयपुर मण्डल द्वारा बुधवार को यूनियन के सेवानिवृत्त ज़ोनल, मण्डल व शाखा पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में 66 सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को ज़ोनल अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री मुकेश माथुर, कार्यकारी अध्यक्ष विनीत मान, मण्डल अध्यक्ष के एस अहलावत, मण्डल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, सहायक महामंत्री मीना सक्सेना, गोपाल मीना द्वारा माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह, भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन साथी मुकेश चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में महामंत्री मुकेश माथुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एआईआरएफ़ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जे पी नारायण द्वारा प्राप्त पीएनएम सहित अन्य उपलब्धियों का उल्लेख किया।

यूनियन द्वारा शताब्दी वर्ष के उपल्क्ष्य मे उन सभी पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया जिन्होने अपने सेवाकाल मे उल्लेखनीय योगदान दिया है। जयपुर के बाद अजमेर, जोधपुर एवं बीकानेर मे इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि ज़ोनल स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संगठन संरचना की तैयारी कर ली है एवं एआईआरएफ़ के महामंत्री के निर्देशानुसार इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। ज़ोनल अध्यक्ष अरुण गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विनीत मान ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन का कम्यूटेशन की अवधि 15 से 12 वर्ष करने, 1 जनवरी तथा 30 जून को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि आदि मुद्दे शीघ्र हल होने की संभावना है यदि ये मांगे पूरी नहीं हुई तो संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।

इतनी बड़ी संख्या मे आना यह सिद्ध करता है कि यूनियन के लिए आज भी लोगों के दिल में सम्मान है व तत्पर है। सभी ने कहा कि फेडरेशन के सेवानिवृत प्रकोष्ठ का रजिस्ट्रेशन होते ही सभी सदस्य बनेगे। पूर्व मण्डल अध्यक्ष पी एस नरुका, पूर्व मण्डल मंत्री बी एल सैनी, आर के सिंह, पूर्व ज़ोनल उपाध्यक्ष एम एल कुमावत, महेश सहाय, राजेश शर्मा, पूर्व सहायक महामंत्री ललित किशोर कसाना, माधवेन्द्र टोनी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रतीक्षा माथुर, राजेश वर्मा, राकेश यादव, अनूप शर्मा, मुकुट सिंह, अनिल त्रिपाठी, हीरा लाल स्वामी, सुभाष चौधरी, रवि कुमार, हेमंत शर्मा, अमन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer