बच्चों को स्मार्ट क्लासेस में उपलब्ध कराएं बेहतरीन ई-कंटेंट- मिश्रा


सीबीईईओ ने किया स्मार्ट क्लासेस का अवलोकन
(जुगल दायमा) हरसौर। प्रदेश में ई-एजुकेशन से छात्रों का भविष्य संवारने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘मिशन स्टार्ट’ शुरू किया है। इसके तहत तकनीक की मदद से स्कूलों में शैक्षणिक परिदृश्य को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही हैं। गुरुवार को सीबीईईओ हेमंत कुमार मिश्रा ने बाड़ीघाटी, टेहला, थांवला के सरकारी स्कूलों में चल रही स्मार्ट क्लासेस का अवलोकन किया।

मिश्रा ने बताया कि विषय अध्यापकों की संख्या और ई-कंटेंट का बैलेंस करते हुए मिशन स्टार्ट में ई-लेक्चर के जरिए 700 से 800 घंटे की क्लासेस का संचालन किया जा सकेगा। उन्होंने मिशन स्टार्ट और शाला संबलन एप 2.0 जैसे ई-एजुकेशन इनिशिएटिव पर संस्था प्रधानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।
आईसीटी लैब, इंटरनेट, स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर जैसे संसाधनों का अवलोकन करते हुए मिश्रा ने कहा कि बच्चों को स्मार्ट क्लासेस में बेहतरीन ई-कंटेंट उपलब्ध कराएं। मॉड्यूल की तर्ज पर स्मार्ट क्लासेज के संचालन की सतत मॉनिटरिंग होगी। स्कूलों में किए जा रहे नवाचारों को

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer