(जुगल दायमा)हरसौर।गुरुवार को ग्राम गूलर में निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज हुआ। नायब तहसीलदार सायरसिंह राठौड़ की अगुवाई में बीएलओ की टीम में डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
नायब तहसीलदार राठौड़ ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में यहाँ पिछली बार 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि उस समय राजस्थान में 74.71 एवं नागौर जिले में 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने पीले चावल देकर मतदाताओं को शपथ भी दिलाई। इस दौरान नोडल प्रभारी धर्मराज सैनी, बीएलओ मेघसिंह, प्रभु कुमार लूना, शिवनाथ, कानाराम जाखड़, पटवारी चेनाराम सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी मौजूद रही।