
वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
(जुगल दायमा)भेरुन्दा
भेरुन्दा ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में पगडंडी संस्थान की ओर से
सुरक्षित निवेश और वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में संस्था की प्रबंध निदेशक एवं सेबी की स्मार्ट ट्रेनर शकुंतला पारीक ने कहा कि जनता को धोखाधड़ी वाली संस्थाओं की आकर्षक योजनाओं के झांसे में नही आना चाहिए। लोग मेहनत की कमाई निवेश करने से पहले नुकसान के बारे में आंकलन कर ले।

कोई किसी भी कंपनी के चक्कर में ना आएं। कोई भी आपको रातों रात अमीर नही बना सकता। उन्होंने पोंजी स्कीम, पैरामिड स्कीम तथा झूठा वादा करने वाली फर्जी संस्थाओं के संबंध में सतर्कता रखने तथा किसी भी प्रकार के निवेश से पहले गहनता से विचार-विमर्श करने बारे जागरूक किया।दिन-प्रतिदिन हो रही धोखाधड़ी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आरबीआई और सेबी द्वारा फ्रॉड के मामलों में कारवाई की जाती ही। विद्यार्थियों को कठपुतली नृत्य के जरिये भी जागरूक किया गया। इस दौरान सीबीईईओ हेमंत कुमार मिश्रा, गायत्री जोशी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







